राजकुमार
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में अहबाब नगर में दर्जनों कबाड़ियों के अवैध गोदाम संचालित हैं। ये गोदाम बिना किसी रजिस्ट्रेशन और बिना फायर विभाग की NOC के चल रहे हैं। गोदाम घनी आबादी वाले इलाकों और सड़कों के किनारे स्थित हैं, जहाँ किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रिहायसी क्षेत्र में संचालित इन गोदामों में न तो सुरक्षा के कोई इंतजाम हैं और न ही अग्निशमन व्यवस्था। कबाड़ियों द्वारा लोहे, प्लास्टिक और कबाड़ सामग्री के बड़े-बड़े ढेर खुले में जमा किए जाते हैं। ऐसी स्थिति में यदि आग लगती है तो आस-पास की बस्तियों में भीषण हादसे की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

इस मामले पर जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि–
“ज्वालापुर क्षेत्र में संचालित कबाड़ी गोदामों की जानकारी संज्ञान में आई है। बिना अनुमति और बिना सुरक्षा मानकों के किसी भी प्रकार का व्यवसाय संचालित करना नियमविरुद्ध है। ऐसे अवैध गोदामों के विरुद्ध प्रशासनिक कार्यवाही की जाएगी और संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं।”
स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि इन अवैध गोदामों पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना से पहले ही क्षेत्र को सुरक्षित किया जा सके।