राजकुमार
हरिद्वार आज दिनांक 14 दिसंबर 2025 को रानीपुर विधानसभा क्षेत्र में आगामी विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की पूर्व तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक ज्वालापुर चौक बाजार मंडल स्थित फेरडियान धर्मशाला में संपन्न हुई, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक को संबोधित करते हुए रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची का शुद्धिकरण और अद्यतन करना है, ताकि लोकतांत्रिक प्रक्रिया और अधिक मजबूत हो सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे इस कार्य को गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ करें। विधायक चौहान ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि एसआईआर को लेकर फैलाया जा रहा भ्रामक प्रचार विपक्ष की हताशा को दर्शाता है, जबकि यह प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप है।

इस अवसर पर भाजपा जिला सह प्रभारी दीपक धमीजा ने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) अपने स्तर से पूरी सक्रियता के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पार्टी स्तर पर भी बीएलए-1 की नियुक्ति कर दी गई है, जिससे एसआईआर के कार्य में समन्वय और पारदर्शिता बनी रहे। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य पर गहनता से जुटें और आम नागरिकों को जागरूक करें।

बैठक में विधानसभा रानीपुर के बीएलए-1 ब्रजेश शर्मा, जिलाध्यक्ष युवा मोर्चा अभिनव चौहान, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, पारूल चौहान, संजीव चौधरी, मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा, वरुण वशिष्ठ, बिंदरपाल, कैलाश भंडारी, अभिनंदन गुप्ता, उमेश पाठक, मनोज शर्मा, मोहित शर्मा, विमला ढौडियाल, देवेश वर्मा, चेतन चौहान सहित अनेक वरिष्ठ व सक्रिय भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को एसआईआर से संबंधित दिशा-निर्देशों की जानकारी दी गई तथा बूथ स्तर पर प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने पर भी चर्चा हुई। सभी उपस्थित कार्यकर्ताओं ने विशेष गहन पुनरीक्षण को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया।
भवदीय
अतुल वशिष्ठ
मीडिया प्रभारी, विधायक रानीपुर
