राजकुमार
हरिद्वार: जिले में फर्जी ई-रवाना (E-Ravana) बनाकर सरकारी राजस्व को चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए हरिद्वार श्यामपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो लंबे समय से इस गोरखधंधे में लिप्त थे।
जानकारी अनुसार, आरोपी फर्जी दस्तावेजों और ई-रवाना की मदद से बिना टैक्स चुकाए माल की ढुलाई कर रहे थे, जिससे सरकार को लाखों रुपये का नुकसान हो रहा था। यह गिरोह ट्रांसपोर्ट और व्यापारी वर्ग के कुछ लोगों की मिलीभगत से इस फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहा था।

पकड़े गए आरोपियों के पास से कई फर्जी ई-रवाना स्लिप, मोबाइल फोन, लैपटॉप और दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। पुलिस अब इस गिरोह के नेटवर्क की तह तक पहुंचने के लिए जांच को आगे बढ़ा रही है। हरिद्वार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि ऐसे अपराधों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष टीम गठित की गई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, राजस्व विभाग को भी सतर्क किया गया है कि ऐसे मामलों की निगरानी बढ़ाई जाए।
यह कार्रवाई शासन और प्रशासन के लिए एक चेतावनी है कि तकनीकी गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार पर समय रहते रोक लगाई जाए, जिससे सरकारी खजाने को नुकसान से बचाया जा सके।
