ज्वालापुर:–साइबर फ्रॉड की गुत्थी सुलझी: वादी ही निकला आरोपी, 03 गिरफ्तार, मास्टरमाइंड फरार

राजकुमार

हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार के सुपरविजन में कोतवाली ज्वालापुर पुलिस व सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम ने साइबर फ्रॉड की बड़ी गुत्थी सुलझाते हुए वादी सहित 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि मास्टरमाइंड कृष्णकांत की तलाश अभी जारी है।

साइबर सेल ने होल्ड कराए 25 हजार, कहानी पलटी
साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पाँच अलग-अलग खातों में ट्रांजैक्ट हुई ₹25,000 राशि को होल्ड कराया। जांच में सामने आया कि खातेधारकों ने रकम नहीं निकाली, बल्कि पैसे लौटाने की बात कही थी और पुलिस को ऑनलाइन/ऑफलाइन शिकायत भी दी थी।

जेल से बाहर आने के बाद कृष्णकांत ने सुरेंद्र को पाँच लाख रुपये का लालच देकर अपने भाई डेविड व साले राहुल के साथ मिलकर साज़िश रची। आरोपियों ने फर्जी वारंट तैयार कर सुरेंद्र के खाते से पीड़ितों के खातों में ₹5000-₹5000 जमा कर उन्हें साइबर फ्रॉड में फँसाने की कोशिश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *