राजकुमार
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने अवैध भैंस वंशीय पशु के कटान मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर 12 किलो मांस, कटान के उपकरण और इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार, 8 अगस्त को सूचना मिली कि गायत्री विहार कॉलोनी, सराय स्थित एक दुकान में अवैध पशु कटान हो रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने दुकान का शटर खोलकर तलाशी ली, जहां आरोपी ने भैंस वंशीय पशु काट रखा था। पूछताछ में आरोपी की पहचान हारुन पुत्र गुलजार, निवासी मोहल्ला कस्सावान, कोतवाली ज्वालापुर के रूप में हुई।
पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. विजय जादौन ने मौके पर कटे पशु का निरीक्षण कर पुष्टि की कि यह भैंस वंशीय पशु है। मांस का नमूना परीक्षण के लिए भेजा गया, जबकि बरामद मांस को मौके पर नष्ट कर दिया गया।
आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई
पुलिस टीम – अपर उप निरीक्षक गंभीर तोमर, हेड कांस्टेबल दलवीर भंडारी, कांस्टेबल मनोज डोभाल, कर्म सिंह और यशवंत सिंह।
