राजकुमार
व0उ0नि0 खेमेन्द्र गंगावर की अगुवाई में चली अभियान की बड़ी कार्यवाही
ज्वालापुर। अवैध शराब एवं सट्टे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत ज्वालापुर पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए 05 शराब माफिया और 01 सटोरिये को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के निर्देशन एवं व0उ0नि0 खेमेन्द्र गंगावर की अगुवाई में की गई, जिसमें पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र में सक्रिय अवैध शराब तस्करों और सट्टा कारोबारियों की धरपकड़ के लिए विशेष ऑपरेशन चलाया। गिरफ्तार सभी आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली ज्वालापुर में आबकारी अधिनियम एवं जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ज्वालापुर पुलिस की सख्त चेतावनी
पुलिस ने साफ कहा है कि थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी, नशे का कारोबार और सट्टेबाजी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे अपराधों में संलिप्त लोगों के खिलाफ इसी तरह लगातार अभियान चलाकर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब और सट्टा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
पुलिस टीम
का0 838 अमित गौड़
का0 474 राजेश बिष्ट
का0 1412 अर्जुन चौहान
का0 44 सुनील शर्मा
का0 876 अंकित कवि
का0 1449 दीपक चौहान
का0 1014 देवेंद्र
का0 103 कपिल गोला
का0 699 दिनेश कुमार
का0 514 मनोज डोभाल
का0 1394 कर्म सिंह
का0 932 महावीर पुंडीर
