राजकुमार
गोकशी की सूचना पर की गई त्वरित कार्रवाई
मंगलौर, 30 जुलाई 2025
कोतवाली मंगलौर पुलिस ने बुधवार को गोकशी की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है। घटना भगवानपुर चंदनपुर लंढौरा क्षेत्र की है, जहां कुछ असामाजिक तत्व गोकशी कर रहे थे। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि इलाके में प्रतिबंधित पशु की कटान किया जा रहा है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। पुलिस की आहट सुनते ही कुछ आरोपी भागने में सफल हो गए, लेकिन एक आरोपी को मौके से दबोच लिया गया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है, वहीं फरार आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है।
पुलिस ने मौके से करीब 150 किलो प्रतिबंधित मांस बरामद किया है, जिसे फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। इस मामले में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन ने सख्त संदेश देते हुए कहा है कि प्रतिबंधित मांस के कारोबार और गोकशी में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
