राजकुमार
हरिद्वार, 15 अक्टूबर 2025।
उत्तराखण्ड शासन के आदेशानुसार ललित नारायण मिश्र ने आज जनपद हरिद्वार के नए मुख्य विकास अधिकारी (CDO) के रूप में पदभार ग्रहण किया। उन्होंने विकास भवन स्थित अपने कार्यालय में कार्यभार संभालने के बाद अधिकारियों एवं कर्मचारियों की बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए।

पदभार ग्रहण के उपरांत श्री मिश्र ने कहा कि सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक समयबद्ध रूप से पहुंचाना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा, पारदर्शिता और संवेदनशीलता के साथ करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी कहा कि जो भी नागरिक अपनी समस्याएं लेकर विकास भवन पहुंचते हैं, उनकी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। किसी अधिकारी या कर्मचारी को कार्य संपादन में कोई कठिनाई आती है तो वह प्रत्यक्ष रूप से सीडीओ से संपर्क कर समाधान प्राप्त कर सकता है, ताकि कार्य अनावश्यक रूप से लंबित न रहें।
बैठक के पश्चात ललित नारायण मिश्र ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित से शिष्टाचार भेंट कर जिले के विकास कार्यों पर चर्चा की।
जनपद आगमन पर जिला स्तरीय अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर नवनियुक्त सीडीओ का स्वागत किया। इस अवसर पर जिला पंचायतराज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी यशपाल सिंह, अपर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सुभाष शाक्य, मुख्य वैयक्तिक अधिकारी वीरेन्द्र सिंह रावत, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अभिषेक चौहान सहित अनेक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
