राजकुमार
लापरवाही पर पुलिस की कार्रवाई, एक SI व दो कांस्टेबल निलंबित,हमला करने वाले दोनों बदमाश पहले ही गिरफ्तार
हरिद्वार। लक्सर में दिनदहाड़े हुए सनसनीखेज गोलीकांड में अब बड़ा अपडेट सामने आया है। पुलिस अभिरक्षा में पेशी पर ले जाए जा रहे कुख्यात अपराधी विनय त्यागी की एम्स ऋषिकेश में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। सुरक्षा में लापरवाही को गंभीर मानते हुए SSP हरिद्वार ने एक उप निरीक्षक और दो कांस्टेबलों को निलंबित कर दिया गया था। वहीं राहत की बात यह है कि घटना को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

सुनियोजित हत्या की थी पूरी साजिश
पुलिस जांच में सामने आया है कि बदमाश पूरी योजना के तहत विनय त्यागी की हत्या करने आए थे। बुधवार दोपहर करीब एक बजे लक्सर–हरिद्वार हाईवे स्थित ओवरब्रिज पर जैसे ही पुलिस वाहन जाम में फंसा, तभी दो बाइक पर सवार नकाबपोश बदमाशों ने अचानक ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। सरकारी गाड़ी में सवार हिस्ट्रीशीटर विनय त्यागी को तीन गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले में दो पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए।
अस्पताल में टूटी सांस
घटना के बाद विनय त्यागी को पहले लक्सर सीएचसी ले जाया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उसे एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया,

पुलिस की चूक पर SSP का एक्शन
एसएसपी हरिद्वार ने प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस सुरक्षा में भारी लापरवाही मानी है। इसी के चलते एक SI और दो कांस्टेबलों को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया था, पूरे घटनाक्रम की विस्तृत जांच पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सौंपी गई है।
दोनों हमलावर बदमाश गिरफ्तार
घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों बाइक सवार हमलावर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया था। उनसे हथियार बरामद किए गए हैं और पूछताछ में कई अहम खुलासे होने की बात पुलिस कह रही है। गिरफ्तार बदमाशों के आपराधिक इतिहास और साजिश के पीछे के कारणों की गहन जांच की जा रही है।

कानून-व्यवस्था पर बड़ा सवाल
दिनदहाड़े पुलिस अभिरक्षा में अपराधी पर हमला, उसकी मौत और सुरक्षा में चूक ने पुलिस व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है। हालांकि, दोनों हमलावरों की गिरफ्तारी को पुलिस बड़ी सफलता बता रही है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और आगे और भी कार्रवाई संभव बताई जा रही है।
