राजकुमार
हरिद्वार जनपद के मंगलौर क्षेत्र में पुलिस व खाद्य आपूर्ति विभाग ने संयुक्त छापेमारी कर अवैध गैस रिफिलिंग गिरोह का भंडाफोड़ किया। कार्रवाई के दौरान मौके से 35 सिलेंडर, गैस टैंकर, छोटा हाथी वाहन और रिफिलिंग उपकरण जब्त किए गए। जानकारी के अनुसार कोतवाली मंगलौर पुलिस को कस्बे में अवैध गैस रिफिलिंग की लगातार सूचनाएँ मिल रही थीं। इसी आधार पर खुफिया जानकारी जुटाई गई और खाद्य आपूर्ति विभाग के साथ संयुक्त टीम बनाई गई।
📌 कार्रवाई का विवरण
दिनांक 26 सितंबर 2025 को छापेमारी के दौरान पुलिस ने गैस टैंकर संख्या GJ12SX-1022 से छोटा हाथी वाहन UK14CA-6727 में खाली सिलेंडरों में गैस भरते हुए पकड़ा। मौके से 30 खाली सिलेंडर, 5 भरे सिलेंडर, गैस टैंकर, छोटा हाथी वाहन, डिकटिंग पाइप, तीन प्लास्टिक पाइप व अन्य उपकरण बरामद किए गए।
इस संबंध में कोतवाली मंगलौर पर धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम व धारा 125, 287, 318(4) BNS में अभियोग पंजीकृत कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।
हाल के दिनों में पुलिस व खाद्य आपूर्ति विभाग ने जनपद के बहादराबाद व रानीपुर क्षेत्र में भी अवैध गैस रिफिलिंग व सिलेंडर तस्करी के खिलाफ कार्रवाई की थी।
प्रशासन का कहना है कि जनपद में बढ़ती अवैध गैस रिफिलिंग पर सख्ती से अंकुश लगाया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
