रिपोर्ट – मुस्तकीम
मुजफ्फरनगर।
ग्राम बझेरी, थाना नई मंडी निवासी मंजू देवी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर को प्रार्थना पत्र देकर अपने मायके वालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला ने आरोप लगाया कि उसके माता-पिता और अन्य पारिवारिक सदस्यों की दखलंदाजी के चलते उसका वैवाहिक जीवन पूरी तरह बर्बाद हो गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंजू देवी की शादी 27 जनवरी 2005 को बहादराबाद हरिद्वार निवासी अनिल कुमार के साथ हिन्दू रीति-रिवाज से हुई थी। कुछ समय पश्चात पिता महिपाल द्वारा पति अनिल कुमार से कहासुनी के बाद, झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश की गई। आरोप है कि मंजू देवी के पिता महिपाल, भाई दुर्गेश, सुकर्मपाल, भाभी योगेश, बहन सोनिया और बहनोई अनुज लगातार वैवाहिक जीवन में हस्तक्षेप करते रहे।
मंजू देवी ने बताया कि इनकी वजह से उसका विवाह तलाक तक पहुँच गया और अब वह मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो रही है। महिला ने यह भी आरोप लगाया कि 8 दिसंबर 2021 को बझेरी शिव मंदिर के पास उसके पति पर जानलेवा हमला किया गया जिसमें पति गंभीर रूप से घायल हो गए। इस संबंध में थाने में शिकायत दी गई तथा मेडिकल रिपोर्ट भी दर्ज कराई गई थी।
पीड़िता का कहना है कि उसके पिता द्वारा पहले यह लिखित रूप में स्वीकार किया गया था कि वह अपनी दोनों बेटियों से कोई संबंध नहीं रखेंगे, लेकिन इसके बावजूद वे सोनिया और उसके पति अनुज से लगातार संपर्क में हैं। मंजू देवी ने यह भी कहा कि उसके पिता ने उसे घर से निकाल दिया है और अब वह तलाकशुदा होकर मानसिक तनाव में जीवन यापन कर रही है।
महिला ने एसएसपी से गुहार लगाई है कि उसके माता-पिता और अन्य हस्तक्षेप करने वाले परिजनों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए ताकि उसे न्याय मिल सके और वह सामान्य जीवन जी सके।
