राजकुमार
हरिद्वार/बहादराबाद पुलिस ने दंपति से हुई लूट की घटना का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से लूटी गई पीली धातु की बालियां बरामद की हैं। वहीं, इस मामले में शामिल दो अन्य बदमाशों को मुजफ्फरनगर पुलिस पहले ही मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर चुकी है।
घटना का विवरण
18 सितम्बर 2025 को कलियर निवासी शब्बू ने थाना बहादराबाद में शिकायत दर्ज कराई थी कि 17 सितम्बर की शाम करीब 6 बजे वह पत्नी और बच्चों के साथ मोटरसाइकिल से कलियर से ज्वालापुर जा रहे थे। नहर पटरी पर रानीपुर झाल से पहले अपाचे बाइक सवार तीन बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल रुकवाकर पत्नी के कानों की बालियां लूट लीं और फरार हो गए।
अन्य जिलों में भी सक्रिय थे बदमाश
पुलिस विवेचना में सामने आया कि ये बदमाश मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में भी लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। 23 सितम्बर की रात घटना में शामिल आरोपी अंकुर और लाखन उर्फ लक्खा को थाना चरथावल, मुजफ्फरनगर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा था। दोनों बदमाश गोली लगने से घायल हुए थे। उनकी निशानदेही पर लूटी गई पीली धातु के टॉप्स बरामद किए गए।
गिरफ्तारी और बरामदगी
इन दोनों आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने लगातार प्रयास करते हुए 24 सितम्बर की रात ग्राम चौली, भगवानपुर से आरोपी विनोद पुत्र फूल सिंह को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से लूटी गई पीली धातु की एक जोड़ी बालियां बरामद की गईं।
पुलिस कार्रवाई
SSP हरिद्वार के निर्देश पर आरोपी लाखन, अंकुर और अनूप का पुलिस कस्टडी रिमांड लेकर शेष लूटा गया माल बरामद करने की कार्रवाई जारी है। पकड़े गए आरोपी विनोद को नियमानुसार न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
पकड़ा गया आरोपी
विनोद पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम महेश्वरी थाना भगवानपुर, जिला हरिद्वार
बरामदगी
01 जोड़ी पीली धातु की बालियां
पुलिस टीम
उ.नि. अंकुर शर्मा, थानाध्यक्ष बहादराबाद
उ.नि. अमित नौटियाल, चौकी प्रभारी कस्बा
का. बलवंत सिंह
का. निपुल यादव
का. वीरेन्द्र चौहान
का. मुकेश नेगी
सीआईयू टीम हरिद्वार
कानि. नरेन्द्र
कानि. हरवीर
कानि. वसीम
कानि. मनोज
