राजकुमार
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में जटवाड़ा पुल नहर किनारे चल रही अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई उस समय थम गई जब स्थानीय लोगों ने ज्वालापुर विद्यान सभा विधायक इंजीनियर रवि बहादुर से मदद की गुहार लगाई।
सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश की टीम शुक्रवार को जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंची और नहर किनारे बनी दुकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान दुकान लगाकर अपना गुजर-बसर करने वाले लोगों ने विरोध जताते हुए विधायक रवि बहादुर से मदद की गुहार लगाई
सूचना मिलते ही विधायक रवि बहादुर मौके पर पहुंचे और विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कार्रवाई रोकने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि गरीब परिवार खाली पड़ी भूमि पर छोटी-छोटी दुकानें लगाकर यदि अपना गुजारा कर रहे हैं और वहां साफ-सफाई भी बनाए रखते हैं। तो ऐसे में इनसे किसी को भी आपत्ति नहीं होनी चाहिए।
विधायक के हस्तक्षेप के बाद सिंचाई विभाग की टीम को कार्रवाई बीच में ही रोकनी पड़ी और उन्हें वापस लौटना पड़ा।
स्थानीय लोगों ने जताया आभार
स्थानीय दुकानदारों और निवासियों ने विधायक रवि बहादुर का धन्यवाद किया।
दुकानदार मोहम्मद इरफान ने कहा, “विधायक जी ने हमारी रोज़ी-रोटी बचाई है। अगर दुकानें टूट जातीं तो हमारे परिवार भूखे मर जाते।”
हरिओम ने कहा, “हम लोग खाली पड़ी ज़मीन पर छोटे-छोटे ठेले लगाकर मेहनत कर रहे हैं। विधायक जी ने हमारी पीड़ा समझी और हमें बड़ी राहत दी।”
महिला दुकानदार ने कहा, “विधायक जी गरीबों के सच्चे हितैषी हैं। आज उन्होंने हम सबके घरों का चूल्हा बुझने से बचा लिया।”
इस घटनाक्रम के बाद स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है और उन्होंने विधायक के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।
