पालतू कुत्ते के नाखून से लगी चोट ने छीन ली पुलिस इंस्पेक्टर की जान

राजकुमार

अहमदाबाद। एक दर्दनाक घटना ने शहरवासियों को झकझोर दिया है। अहमदाबाद सिटी पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर वनराज मंझरिया का निधन रेबीज संक्रमण के कारण हो गया। चौंकाने वाली बात यह है कि उन्हें यह संक्रमण अपने ही पालतू जर्मन शेफर्ड कुत्ते के नाखून लगने से हुआ।

जानकारी के अनुसार, पांच दिन पहले इंस्पेक्टर वनराज को उनके पालतू कुत्ते का नाखून लग गया था। कुत्ते का नियमित टीकाकरण हुआ था और चूंकि काटने की घटना नहीं हुई थी, इसलिए इंस्पेक्टर ने इसे गंभीरता से नहीं लिया और डॉक्टर से संपर्क नहीं किया। इसी लापरवाही ने उनकी जान ले ली।

रेबीज संक्रमण बढ़ने पर उन्हें केडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां पांच दिन तक इलाज चला, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके। आखिरी समय में हालत इतनी बिगड़ गई थी कि उन्हें बेड से बांधकर रखना पड़ा क्योंकि वायरस सीधे दिमाग पर असर डालता है और रोगी बेकाबू हो जाता है।

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस घटना के बाद चेतावनी दी है कि –
चाहे काटने की घटना न हुई हो, केवल नाखून या खरोंच लगने पर भी रेबीज का टीका लगवाना जरूरी है।
पालतू जानवरों का नियमित टीकाकरण बेहद जरूरी है, लेकिन इसके बावजूद इंसान को एक्सपोज़र होने पर तुरंत वैक्सीन लेना चाहिए।

छोटी सी चोट को नजरअंदाज करना जानलेवा साबित हो सकता है।
यह घटना सभी पालतू प्रेमियों और पशुप्रेमियों के लिए चेतावनी है कि लापरवाही ना बरतें और किसी भी परिस्थिति में तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *