रुड़की:- सत्यम पैलेस होटल में देह व्यापार का भंडाफोड़, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार

राजकुमार

रुड़की: पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सत्यम पैलेस होटल में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से तीन महिलाओं समेत कुल 6 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें तीन पुरुष 2 महिला व एक होटल संचालक भी शामिल हैं।

पुलिस को लंबे समय से होटल में अनैतिक कार्यों की सूचना मिल रही थी। इसी के तहत एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देशन में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग (AHTU)टीम गठित कर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान होटल के कमरों में महिला व पुरुष संदिग्ध अवस्था मे मिले, जिनसे पूछताछ के बाद देह व्यापार की पुष्टि हुई।
पुलिस जांच में सामने आया कि उक्त होटल का संचालक सूरज पुत्र सत्य प्रकाश गुप्ता व उसके साझेदार निशांत निवासी रुड़की द्वारा लीज पर लेकर किया जा रहा था और वह पिछले तीन वर्षों से इसमें देह व्यापार का संगठित कारोबार चला रहे थे

गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब होटल संचालक की भूमिका की भी जांच कर रही है कि क्या वह इस अवैध गतिविधि में शामिल था या उसकी जानकारी में यह सब हो रहा था।

पुलिस ने बताया कि ऐसे गैरकानूनी धंधों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
पुलिस अपील: आम जनता से अपील है कि यदि कहीं भी इस प्रकार की अवैध गतिविधियों की जानकारी हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। आपकी पहचान गुप्त रखी जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!