राजस्थान के जोधपुर में पुलिस ने फरार हिस्ट्रीशीटर दयाशंकर उर्फ बिट्टू को नाटकीय ढंग से अरेस्ट किया है. दयाशंकर महिला के रूप में खुद को छिपाए हुए था. उसने साड़ी-ब्लाउज और पेटीकोट पहन रखे थे और छोटे बालों के बावजूद खुद को महिला बताकर पुलिस को गुमराह करता रहा. CCTV फुटेज और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जब घर में दबिश दी तो वह महिला के भेष में ही बैठा मिला. दयाशंकर पर लूट और मारपीट के 13 से अधिक मामले दर्ज हैं.
महिला के भेष में साड़ी, ब्लाउज और पेटीकोट पहन कर बैठे हिस्ट्री शीटर को पुलिस ने दबोचा
