राजकुमार
हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस को मोबाइल स्नैचिंग गैंग के खिलाफ बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सिडकुल पुलिस ने मोबाइल झपटमारी की वारदातों को अंजाम देने वाले दो शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 06 मोबाइल फोन व एक मोटरसाइकिल बरामद की है। बरामद मोबाइल फोनों की बाज़ार कीमत करीब तीन लाख रुपये आंकी गई है।
मामला ऐसे आया सामने
दिनांक 14 जुलाई 2025 को थाना सिडकुल क्षेत्र के निवासी सत्यपाल ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि मेट्रो अस्पताल सिडकुल के पास अज्ञात मोटरसाइकिल सवार दो बदमाश उसका वीवो मोबाइल फोन छीनकर फरार हो गए। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
पुलिस टीम की कार्रवाई
खुलासे के लिए गठित पुलिस टीम ने 11 सितम्बर 2025 को आईएमसी चौक से नवोदय नगर की ओर जा रही एक मोटरसाइकिल पर सवार दो संदिग्ध युवकों को रोककर चेकिंग की। तलाशी के दौरान उनकी जेब से 06 मोबाइल फोन बरामद हुए। सख्ती से पूछताछ में दोनों युवकों ने सिडकुल क्षेत्र से मोबाइल फोन झपटने की घटनाओं को स्वीकार किया। बरामद मोबाइल फोनों के IMEI नंबर चेक करने पर उनमें से एक फोन वही पाया गया, जो 14 जुलाई को मेट्रो अस्पताल के पास से छीना गया था।पुलिस ने दोनों आरोपितों को मौके से गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने कहा
“हरिद्वार पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है। मोबाइल स्नैचिंग जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। थाना सिडकुल पुलिस की तत्परता से इस गैंग का पर्दाफाश हुआ है। बरामद मोबाइल नियमानुसार पीड़ितों को सुपुर्द किए जाएंगे। आमजन से अपील है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें। अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।”

गिरफ्तार आरोपितों की पहचान
1: प्रियांशु पुत्र निर्मल निवासी हेत्तमपुर थाना सिडकुल, उम्र 20 वर्ष।
2: प्रवेश पुत्र पूर्णचंद्र निवासी पदार पदार्था थाना पथरी, जिला हरिद्वार।
पुलिस टीम–
एडिशनल उप निरीक्षक संजय चौहान
कॉन्स्टेबल सुनील तोमर
कॉन्स्टेबल रिरिपेंद्र कैंतुरा
