हरिद्वार:- रानीपुर मोड़ व भगत सिंह चौक पर जलभराव रोकने को तालाब निर्माण योजना,

राजकुमार

हरिद्वार 19 अगस्त 2025

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला कार्यालय सभागार में ड्रेनेज मास्टर प्लान को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि भगत सिंह चौक और चंद्राचार्य चौक पर जलभराव की समस्या से निपटने के लिए तैयार डीपीआर को शासन में भेजना सुनिश्चित किया जाए, ताकि आगामी कुंभ से पहले कार्य पूरे हो सकें।

चंडी देवी पैदल मार्ग की डीपीआर उपलब्ध कराने के निर्देश अधिशासी अभियंता लोनिवि को दिए गए, जबकि मनसा देवी मंदिर पैदल मार्ग की मरम्मत एवं ट्रीटमेंट को लेकर राजाजी नेशनल पार्क के अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, अपर जिलाधिकारी पी.आर. चौहान, नगर प्रशासक भेल संजय पंवार, अधिशासी अभियंता हरीश बंसल, आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *