पतंजलि विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु हुई शामिल — कहा: “महिलाओं के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा विकसित भारत”

पतंजलि विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु हुई शामिल — कहा: “महिलाओं के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा विकसित भारत”

राज्यपाल व मुख्यमंत्री बोले: “उत्तराखंड — योग, आयुर्वेद और नवाचार का केंद्र”
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी समारोह को संबोधित किया।
राज्यपाल ने कहा — “उत्तराखंड केवल राज्य नहीं, योग-आयुर्वेद का प्राण-केंद्र है।”
मुख्यमंत्री धामी ने कहा — “पंतजलि विश्वविद्यालय भारतीय शिक्षा को विज्ञान और अध्यात्म के संगम से नई दिशा दे रहा है।”

CM ने प्रदेश में शिक्षा-नवाचार, साइंस सिटी, AI-ML कोर्सेज और स्टार्टअप को बढ़ावा देने की योजनाओं की भी जानकारी दी।

स्वामी रामदेव ने बताया कि आज के दीक्षांत समारोह में
54 छात्रों को गोल्ड मेडल,
62 को पीएचडी, 3 को डी-लिट,
744 स्नातक व 615 परास्नातक
कुल 1424 विद्यार्थियों को डिग्रियाँ प्रदान की गईं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *