चरथावल ब्लॉक में बारिश का कहर, गरीब परिवार का कच्चा मकान ढहा

मुस्तकीम

चरथावल विकास खंड के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार हो रही बरसात गरीब परिवारों के लिए आफत बनकर आई है। ब्लॉक के ग्राम गन्ना माजरा रोडन में भारी बारिश के चलते सतीश पुत्र धर्मपाल का कच्चा मकान भरभराकर गिर पड़ा। हादसे के समय परिवार ने बड़ी मुश्किल से भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन घर का सारा सामान मलबे में दब गया।

ग्रामवासियों ने घटना की सूचना भारतीय किसान यूनियन के नेता व जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा को दी। सूचना मिलते ही भाकियू नेता मौके पर पहुंचे और दूरभाष के माध्यम से आला अधिकारियों को स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की कि गांव में सर्वे कराकर बरसात से हुए नुकसान की जांच की जाए और पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द सहायता प्रदान की जाए।

इस हादसे के बाद से गरीब परिवार अपने छोटे-छोटे बच्चों के साथ दूसरों के मकान में शरण लेने को मजबूर है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से तुरंत मदद की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *