राजकुमार
हरिद्वार, दिनाँक 26/12/2025
वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर रानीपुर विधानसभा क्षेत्र के शिवालिकनगर स्थित एक होटल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक भव्य संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी का उद्देश्य सिख धर्म के महान वीर साहिबजादों के अद्वितीय त्याग, बलिदान, शौर्य और पराक्रम को स्मरण कर नई पीढ़ी को उनके आदर्शों से प्रेरित करना रहा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सरदार अमरीक सिंह भट्टी ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में रोहितास जी कुंवर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक आदेश चौहान ने शिरकत की। संगोष्ठी में बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि आदेश चौहान ने अपने संबोधन में कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के परिवार द्वारा दिया गया बलिदान विश्व इतिहास की सबसे महान शहादतों में से एक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्र सदैव गुरु पुत्रों के इस बलिदान को स्मरण करता रहेगा। भारतीय संस्कृति, वेद और धर्म की रक्षा के लिए दी गई यह शहादत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि वीर साहिबजादों का बलिदान यह संदेश देता है कि धर्म, सत्य और राष्ट्र के लिए किसी भी प्रकार का त्याग छोटा नहीं होता।

मुख्य वक्ता रोहितास कुंवर ने कहा कि वीर बाल दिवस हमें यह स्मरण कराता है कि धर्मनिष्ठा, साहस और शौर्य के लिए आयु कोई बाधा नहीं होती। उन्होंने कहा कि कम उम्र में भी वीर साहिबजादों ने जिस अदम्य साहस और आत्मबल का परिचय दिया, वह आज के समाज के लिए अनुकरणीय है। उनके बलिदान से हमें विषम परिस्थितियों में संयम, धैर्य और दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने वीर साहिबजादों के जीवन, संघर्ष और बलिदान पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए युवाओं से उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया। संगोष्ठी में उपस्थित सभी लोगों ने वीर साहिबजादों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।

संगोष्ठी में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, मंडल अध्यक्ष विपिन शर्मा, वरुण वशिष्ठ, वकील शर्मा, संजीव चौहान, संजीव गुप्ता, नारायण आहूजा, सभासद वीरेंद्र अवस्थी, पंकज चौहान, हरिओम, अमरदीप, रोबिन सिंह, शीतल पुंडीर, गरिमा, आलोक चौहान, चेतन चौहान, देवेश वर्मा, राजन मेहता, कमल प्रधान, राजीव चौहान, अनुज त्यागी, वरुण चौहान, लवी चौहान, सरदार अशोक सिंह, अजय बबली, सूबे सिंह, पंकज बागड़ी, धीरेंद्र कुमार, विनीत चौहान, बसंत कुमार, विक्की बाली, बलविंदर सिंह, अजय अरोड़ा, विमल जी, शशि पाल भनोट, सुभाष चांदना, शशि भूषण पांडे, रामवृत कुशवाहा, पवन सक्सेना, हरेंद्र सिंह, सुरेंद्र कॉर्नवाल, रविंदर कुमार, सरदार रविंदर सिंह, शांतनु मिश्रा, अनीता वर्मा, सुभाष वर्मा, राजेंद्र दत्ता, मंजू नौटियाल, बलराम नौटियाल, जीके ग्रोवर, ग्रोवर जी सी, रमेश पाठक, भारत भूषण, बबीता योगाचार्य, ए.एन. उपाध्याय, गौरव उपाध्याय, विनोद शर्मा, जेपी शर्मा, हिमेश कपूर, सरदार अमरीक सिंह, सरदार आत्माराम, विकास गोयल सहित अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्र और धर्म की रक्षा हेतु वीर साहिबजादों के बलिदान को नमन करते हुए हुआ।
भवदीय
अतुल वशिष्ठ
मीडिया प्रभारी
विधायक रानीपुर
