उत्तराखंड:- रामनजी शरण शर्मा को अल्मोड़ा का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है. बागेश्वर की डिप्टी कलेक्टर मोनिका को नैनीताल जिले का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है. वहीं हरिद्वार जिले के डिप्टी कलेक्टर प्रेमलाल को देहरादून का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है.
उत्तराखंड सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया है. गुरुवार देर शाम प्रशासन द्वारा 33 आईएएस और 24 पीसीएस अधिकारियों के तबादले से संबंधित आदेश जारी किया गया. इस क्रम में कई जिलों के जिलाधिकारियों को बदला गया है.
नए आदेश के अनुसार, पौड़ी गढ़वाल के जिलाधिकारी आशीष कुमार का तबादला कर उन्हें यूकाडा (उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद) में नई जिम्मेदारी सौंपते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी बनाया गया है. प्रतीक जैन को रुद्रप्रयाग जिले का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है, जबकि मनीष कुमार को चंपावत की कमान सौंपी गई है. प्रशांत कुमार आर्य को उत्तरकाशी जिले का नया डीएम बनाया गया है. वहीं स्वाति भदौरिया को पौड़ी गढ़वाल की जिलाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है.
