राजकुमार
हरिद्वार: थाना बहादराबाद शान्तर शाहा चौकी पुलिस ने अवैध खनन पर सख्त रुख अपनाते हुए ग्राम मुस्तफाबाद रमतऊ नदी में तत्काल छापेमारी कर खनन सामग्री से भरी ट्रैक्टर ट्राली को सीज कर दिया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह ट्रैक्टर-ट्रॉली खनन क्षेत्र से अवैध रूप से सामग्री ढुलाई कर रही थी। पुलिस ने चालक से वैध कागजात मांगे, लेकिन वह कोई दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में कार्यवाही करते हुए वाहन को जब्त कर लिया।
थाना प्रभारी बहादराबाद ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुलिस की निगरानी लगातार जारी है और ऐसे मामलों में कठोर कदम उठाए जा रहे हैं।
पुलिस टीम
1 उप निरीक्षक खेमेंद्र गंगवार
2 कांस्टेबल अंकित कुमार
3 कांस्टेबल बसंत पांडे
