ब्यूरो रिपोर्ट
दिल्ली में शारदा संस्थान के पूर्व निदेशक स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती पर 17 छात्राओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने बताया कि उनके पास से फर्जी डिप्लोमैटिक नंबर प्लेट वाली कार भी बरामद हुई है। छात्राओं ने ब्लैकमेलिंग की भी शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल आरोपी बाबा फरार है और पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
छात्राओं के आरोप
श्री शारदा इंस्टीट्यूट में EWS स्कॉलरशिप पर पढ़ रही 32 छात्राओं में से 17 ने बाबा के खिलाफ बयान दर्ज कराए हैं। इन छात्राओं ने कहा कि स्वामी ने छेड़छाड़, अश्लील व्हाट्सएप/एसएमएस भेजने और अनचाहे शारीरिक स्पर्श जैसे कृत्य किए। आरोप है कि कुछ फैकल्टी और प्रशासनिक अधिकारी भी दबाव बनाने में शामिल थे।
फर्जी UN नंबर प्लेट वाली लग्जरी कार
पुलिस जांच में पता चला कि इंस्टीट्यूट के बेसमेंट से एक वॉल्वो लग्जरी कार बरामद हुई है। उस पर लगी 39 UN 1 नंबर प्लेट फर्जी पाई गई। पुलिस ने कार को जब्त कर फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। पहली शिकायत 4 अगस्त को दर्ज हुई थी जबकि 25 अगस्त को धोखाधड़ी और जालसाजी का नया केस भी दर्ज किया गया।
संस्था ने तोड़े संबंध
स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती जगद्गुरु शंकराचार्य महासंस्थानम दक्षिणामनाया श्री शारदा पीठम से जुड़े हुए थे। लेकिन संस्था ने स्पष्ट किया है कि उनकी गतिविधियां “अवैध, अनुचित और संस्था के हितों के खिलाफ” हैं, इसलिए सभी संबंध समाप्त कर दिए गए हैं।
पुलिस की जांच
दिल्ली पुलिस ने बताया कि बाबा की लोकेशन आगरा में ट्रेस हुई है। कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है। अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार है। पुलिस ने छात्राओं की सुरक्षा बढ़ा दी है और अन्य संभावित पीड़िताओं से सामने आने की अपील की है।
