मुज़फ्फरनगर।
थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम बिरालसी निवासी किसान प्रताप राणा ने चकबंदी अधिकारी व कर्मचारियों के रवैये से परेशान होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र फैक्स कर आत्मदाह करने की चेतावनी दी थी।
इस मामले में न्यूज़ मंत्रा वेब पोर्टल पर खबर व वीडियो प्रकाशित होने के बाद प्रशासन हरकत में आ गया। चकबंदी अधिकारी व कर्मचारी तुरंत बिरालसी पहुँचे और किसान प्रताप राणा से मुलाक़ात कर उनकी समस्याओं को सुना। अधिकारियों ने समाधान का आश्वासन दिया, जिस पर किसान संतुष्ट हो गया।

संतुष्ट होने के बाद किसान प्रताप राणा ने आत्मदाह की चेतावनी को वापस ले लिया। किसान के इस निर्णय से अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
चरथावल से मुस्तकीम की रिपोर्ट