मुस्तकीम
चरथावल। क्षेत्र के गांव रोनी हरजीपुर में देर रात हुई तेज़ बरसात ने एक परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार अनुज पुत्र स्व. रमेश पवार का कच्चा मकान अचानक बारिश के कारण भरभराकर गिर गया। हादसे के समय अनुज अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर में सो रहा था।
अचानक मकान गिरने से पूरा परिवार मलबे के नीचे दब गया। ग्रामीणों ने चीख पुकार सुनकर दौड़कर कड़ी मशक्कत के बाद सभी को मलबे से बाहर निकाला। हादसे में अनुज की पत्नी मनसा की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। वहीं अनुज के दोनों बेटे आर्यन और हर्षित भी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं और उनका भी इलाज मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में चल रहा है।
दुर्घटना में मलबे के नीचे दबकर दो पशुओं की भी मौत हो गई। मौके पर पहुंचे भाकियू नेता विकास शर्मा ने अधिकारियों से दूरभाष पर पूरे मामले की जानकारी साझा की और पीड़ित परिवार को मदद दिलाने की मांग की।

ग्रामीणों का कहना है कि इस हादसे से पूरा गांव सदमे में है और प्रशासन को चाहिए कि पीड़ित परिवार को तत्काल मुआवजा और सहायता उपलब्ध कराई जाए।