हरिद्वार/पथरी: नाबालिग बालिका का अपहरणकर्ता गिरफ्तार,बहला फुसला कर ले गया था अपने साथ

हरिद्वार। हरिद्वार जनपद के थाना पथरी क्षेत्र में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया है, जिसे बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले जाया गया था। मामले में नामजद आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल बालिका की बरामदगी एवं आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश थानाध्यक्ष पथरी को दिए गए। निर्देशों के अनुपालन में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसने त्वरित कार्रवाई करते हुए बुक्कनपुर तिराहा, पथरी से आरोपी नितिन को गिरफ्तार कर नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद कर लिया।

उप निरीक्षक अजय कुमार

महिला उप निरीक्षक प्रियंका नेगी

महिला कांस्टेबल रजनी बिष्ट

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। हरिद्वार पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *