राजकुमार
हरिद्वार | 28 जुलाई 2025
हरिद्वार। मेरठ निवासी एक महिला द्वारा पारिवारिक कलह के चलते हरकी पैड़ी, हरिद्वार आकर आत्महत्या करने की आशंका की सूचना मिलने पर हरिद्वार पुलिस ने समय रहते त्वरित कार्रवाई करते हुए महिला को सकुशल खोज निकाला और उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
दिनांक 28 जुलाई को उदित निवासी माधवपुरम, थाना ब्रह्मपुरी, मेरठ द्वारा हरिद्वार सिटी कंट्रोल रूम को सूचना दी गई कि उनकी पत्नी पारिवारिक विवाद से आहत होकर हरकी पैड़ी पहुंच गई है और आत्मघाती कदम उठा सकती है।
सूचना मिलते ही चौकी हरकी पैड़ी प्रभारी एसआई श्री संजीत कंडारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए हाथी पुल क्षेत्र से महिला को सकुशल ढूंढ निकाला और समय रहते उसे किसी भी गंभीर घटना से बचा लिया।
महिला को समझाकर चौकी हरकी पैड़ी लाया गया, जहां उसकी काउंसलिंग की गई और बाद में परिजनों के आने पर महिला को सुपुर्द कर दिया गया। महिला के सकुशल मिलने पर परिजनों ने हरिद्वार पुलिस का हृदय से धन्यवाद प्रकट किया।
इस सराहनीय कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:
एसआई / प्रभारी चौकी: श्री संजीत कंडारी
कॉन्स्टेबल: शिव शंकर भट्ट
कॉन्स्टेबल: भूपेंद्र गिरी
महिला कांस्टेबल: राजरानी
