रिपोर्ट – मुस्तकीम
मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम निर्धना मोड़ पर स्थित एक जनरल स्टोर में अचानक आग लग गई, जिससे दुकान में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
जानकारी के अनुसार, थाना भवन रोड स्थित निर्धना मोड़ पर शाहनवाज़ उर्फ़ सोनू की जनरल स्टोर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग इतनी तेज़ी से फैल गई कि दुकान में रखा पूरा सामान चंद मिनटों में जलकर खाक हो गया। घटना में भारी आर्थिक नुकसान होने से शाहनवाज़ की हालत बिगड़ गई।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल आग के सही कारणों का पता नहीं चल पाया है।
