राजकुमार
हरिद्वार। थाना कनखल क्षेत्र में हुई गोलीकांड की गुत्थी को पुलिस ने महज 72 घंटे के भीतर सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपियों से हत्या में प्रयुक्त एक रिवाल्वर, चार जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की है।
घटना
दिनांक 29 सितंबर 2025 को थाना कनखल पुलिस को सूचना मिली कि जमालपुर कला स्थित दयाल एंक्लेव, में सुमित की कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद थाना कनखल पर मुकदमा पंजीकृत किया गया और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशानुसार विशेष टीम का गठन कर जांच शुरू की गई।
पुलिस कार्रवाई
पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की तलाश तेज की। लगातार दबिश के बाद 01 अक्टूबर को पुलिस ने तीनों फरार आरोपियों को बैरागी कैंप क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि मृतक और आरोपी पहले से एक-दूसरे को जानते थे और आपसी रंजिश के चलते विवाद हुआ, जिसके बाद हत्या की घटना को अंजाम दिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
सावन पुत्र हरि सिंह, निवासी जमालपुर कला, थाना कनखल
निशांत पुत्र गोविंद, निवासी शांति बिहार कॉलोनी, ज्वालापुर; स्थाई निवासी ग्राम रणसुरा, थाना देवबंद, सहारनपुर (उ.प्र.)
कृष्णा पुत्र तेजपाल, निवासी राजीव नगर कॉलोनी, ज्वालापुर
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र शाह
व0उ0नि0 नितिन चौहान
उ0नि0 सुधांशु कौशिक
हे0का0 सन्नी सिंह
का0 सतेन्द्र सिंह रावत
का0 प्रलव चौहान
का0 उमेद सिंह
