राजकुमार
हरिद्वार। SSP हरिद्वार के निर्देश पर गोकशी और गोवंश की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बहादराबाद पुलिस ने रविवार को बड़ी सफलता हासिल की। थाना बहादराबाद पुलिस ने मरगूबपुर गांव में छापेमारी कर गोकशी में लिप्त तीन आरोपियों को मौके से दबोच लिया।
घटना का खुलासा
दिनांक 14 सितंबर 2025 को पुलिस को मुखबिर खास से सूचना मिली कि ग्राम मरगूबपुर में मौ० आसिफ अपने भाइयों सादिक और साहिल के साथ अपने घेर में गोकशी कर रहा है। सूचना पर थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दबिश देकर मौके से तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
गांव के कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्रवाई की सराहना की। एक ग्रामीण ने कहा कि,
“गोकशी जैसे अपराध समाज को शर्मसार करते हैं। पुलिस ने समय रहते कार्रवाई कर गांव में शांति कायम की है। हम चाहते हैं कि ऐसे लोगों को कठोर सजा मिले ताकि कोई और इस तरह की हरकत करने की हिम्मत न कर सके।”
सरकार के सामने चुनौती
गोकशी पर सरकार ने सख्त कानून लागू कर रखा है, इसके बावजूद आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गौहत्या जैसे अपराध को रोकने के लिए और भी कठोर कानून बनाए जाने चाहिए, जिससे अपराधियों में भय उत्पन्न हो और वे दोबारा इस तरह की घटना को अंजाम न दें।
SSP हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा
जिले में गोकशी और गोवंश तस्करी किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पुलिस लगातार ऐसे अपराधियों पर निगरानी रख रही है और आगे भी अभियान जारी रहेगा। दोषियों को सख्त सजा दिलाने के लिए पुलिस हर स्तर पर कार्रवाई करेगी।”
पुलिस टीम
एएसआई करम सिंह चौहान
कानि. अंकित कुमार
कानि. विकास थापा
पीआरडी राम कुमार
गिरफ्तार आरोपी
मौ. आसिफ पुत्र जहीर हसन निवासी ग्राम मरगूबपुर, थाना बहादराबाद
मौ. सादिक पुत्र जहीर निवासी उपरोक्त
मौ. साहिल पुत्र जहीर हसन निवासी उपरोक्त
बरामदगी
पुलिस ने मौके से लगभग 500 किलोग्राम गोमांस, एक लोहे की पाठल, दो लोहे की छूरी और एक लकड़ी का गुटखा बरामद किया। मौके पर बुलाए गए पशु चिकित्सक की मौजूदगी में गोमांस का अम्लीय छिड़काव कर उसे मिट्टी में दबाया गया।
