मुस्तकीम
मुज़फ्फरनगर। थाना चरथावल क्षेत्र के ग्राम बिरालसी निवासी किसान प्रताप राणा ने चकबंदी अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से आहत होकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजा है। किसान ने चेतावनी दी है कि यदि उसकी समस्या का समाधान 8 सितंबर तक नहीं होता है तो वह आत्मदाह करने को मजबूर होगा।
किसान प्रताप राणा ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि चकबंदी प्रक्रिया के दौरान पक्षकारों के बीच हुए समझौते के बावजूद अधिकारियों द्वारा नाम निरस्त नहीं किए जा रहे हैं। इसके विपरीत, अधिकारी और कर्मचारी मनमाने आदेश देकर उसे उत्पीड़ित कर रहे हैं।
किसान का कहना है कि समझौते के बाद भी यदि अधिकारी मामले का निस्तारण नहीं कर रहे हैं तो यह साफ तौर पर उत्पीड़न की कार्रवाई है। प्रताप राणा ने चेतावनी दी है कि यदि उसकी शिकायत का संज्ञान लेकर समय पर न्याय नहीं मिला, तो आत्मदाह की जिम्मेदारी प्रशासन और चकबंदी विभाग की होगी।