राजकुमार
भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग उत्तराखंड इस समय सुर्खियों में है। विभाग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में शासन द्वारा दिये गये लक्ष्य से कहीं अधिक राजस्व अर्जित कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। विभाग के निदेशक राजपाल लेघा के नेतृत्व में राजस्व प्राप्ति और कार्यकुशलता की नई परंपराएँ स्थापित हो रही हैं। इसी क्रम में 15 अगस्त 2025 को भोपालपानी, देहरादून स्थित निदेशालय में विभाग के उन अधिकारियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने लक्ष्य से अधिक राजस्व प्राप्त कर विभाग को गौरवान्वित किया।
इस अवसर पर उत्तरकाशी जनपद में कार्यरत सहायक भूवैज्ञानिक/प्रभारी जिला खान अधिकारी प्रदीप कुमार तथा देहरादून जनपद में कार्यरत खान निरीक्षक/प्रभारी जिला खान अधिकारी नवीन सिंह को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

प्रदीप कुमार – लक्ष्य से अधिक राजस्व अर्जित
उत्तरकाशी जनपद को वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु 12.584 करोड़ रुपये का लक्ष्य दिया गया था। प्रदीप कुमार ने अथक प्रयासों से इस लक्ष्य के विरुद्ध 13.770 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित कर विभाग को नई ऊँचाई प्रदान की। धराली आपदा में सेवा देने के कारण वे कार्यक्रम में उपस्थित नहीं हो सके, किंतु उनका सम्मान निदेशक द्वारा किया गया। प्रदीप कुमार मूलतः ग्राम ढाणा, थत्यूड़ (जौनपुर) निवासी हैं और इससे पूर्व वे हरिद्वार जनपद में भी अपनी सेवाएँ दे चुके हैं, जहाँ उन्होंने अपनी कार्यकुशलता से उल्लेखनीय छाप छोड़ी थी।

नवीन सिंह – देहरादून में रचा नया कीर्तिमान
इसी प्रकार देहरादून जनपद में 2024-25 हेतु शासन ने 113 करोड़ रुपये का लक्ष्य निर्धारित किया था। नवीन सिंह ने अपनी निष्ठा और मेहनत से इस लक्ष्य के विरुद्ध 190 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया। उन्हें भी निदेशक द्वारा प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। नवीन सिंह मूलतः ग्राम डांगासरी बांडाचक, थत्यूड़ (जौनपुर) निवासी हैं।
क्षेत्र का गौरव बढ़ाया
खनन विभाग में 15 अगस्त को सम्मानित हुए दोनों अधिकारी जौनपुर-थत्यूड़ क्षेत्र से ताल्लुक रखते हैं। उनकी इस उपलब्धि ने न केवल विभाग का मान बढ़ाया है, बल्कि पूरे क्षेत्र का नाम भी रोशन किया है। विभागीय अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों ने प्रदीप कुमार और नवीन सिंह को शुभकामनाएँ व बधाइयाँ दीं।
