चरथावल: राशन घोटाले की वीडियो वायरल, पूर्ति विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, दुकान सील

चरथावल विकासखंड के ग्राम दधेडु खुर्द में राशन वितरण में भारी गड़बड़ी की शिकायतों के बाद मामला गंभीर हो गया है। सोमवार को एक वीडियो वायरल होने के बाद पूर्ति विभाग की टीम ने तत्काल संज्ञान लिया और गाँव में पहुँचकर जांच शुरू की।

पूर्ति निरीक्षक आँचल राय के नेतृत्व में पहुँची टीम ने कई राशन कार्डधारकों के बयान स्वयं दर्ज किए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राशन डीलर अंगूठा लगवाने के बावजूद उन्हें राशन नहीं देता और उनका राशन बाजार में बेच देता है।

गौरतलब है कि ग्राम प्रधान हुसैन अहमद ने पूर्व में भी ग्रामीणों की शिकायतों को लेकर अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन आरोप है कि डीलर और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे डीलर के हौसले और बुलंद हो गए और वह और अधिक धोखाधड़ी करने लगा।

“शिकायतकर्ताओं और राशन कार्डधारकों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पूरी जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जा रही है। उनके निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *