रिपोर्ट मुस्तकीन
ग्राम दधेडु खुर्द में राशन डीलर पर गंभीर आरोप, कार्डधारकों ने दर्ज कराए बयान
चरथावल विकासखंड के ग्राम दधेडु खुर्द में राशन वितरण में भारी गड़बड़ी की शिकायतों के बाद मामला गंभीर हो गया है। सोमवार को एक वीडियो वायरल होने के बाद पूर्ति विभाग की टीम ने तत्काल संज्ञान लिया और गाँव में पहुँचकर जांच शुरू की।
पूर्ति निरीक्षक आँचल राय के नेतृत्व में पहुँची टीम ने कई राशन कार्डधारकों के बयान स्वयं दर्ज किए। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि राशन डीलर अंगूठा लगवाने के बावजूद उन्हें राशन नहीं देता और उनका राशन बाजार में बेच देता है।
जांच के बाद राशन की दुकान को मौके पर ही सील कर दिया गया। सूत्रों के अनुसार, रात के समय राशन डीलर द्वारा बाइक पर राशन के कट्टे छुपाकर इधर-उधर ले जाने की भी पुष्टि हुई है, जिससे हड़कंप मच गया।
गौरतलब है कि ग्राम प्रधान हुसैन अहमद ने पूर्व में भी ग्रामीणों की शिकायतों को लेकर अधिकारियों से शिकायत की थी, लेकिन आरोप है कि डीलर और अधिकारियों की मिलीभगत के चलते उस समय कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे डीलर के हौसले और बुलंद हो गए और वह और अधिक धोखाधड़ी करने लगा।
पूर्ति निरीक्षक आँचल राय ने बताया कि,
“शिकायतकर्ताओं और राशन कार्डधारकों के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। पूरी जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जा रही है। उनके निर्देशानुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
