राजकुमार
हरिद्वार मंगलौर सहायक चकबंदी अधिकारी कार्यालय, मंगलौर जनपद हरिद्वार में पदस्थापित लिपिक विनोद कुमार को विजिलेंस टीम ने ₹2,100 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई उस समय की गई जब पीड़ित व्यक्ति से प्लॉट का दाखिल खारिज कराने के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी।
जानकारी अनुसार, पीड़ित ने रिश्वत की मांग की जानकारी विजिलेंस विभाग देहरादून को एक लिखित पत्र के माध्यम से दी, जिसके बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया। जैसे ही लिपिक विनोद कुमार ने रिश्वत की राशि 2100 स्वीकार की, टीम ने मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से रिश्वत की पूरी राशि बरामद की गई है। व आरोपी के आवास की तलाशी, व चल अचल संपत्ति के संबंध में पूछताछ की जा रही है
विजिलेंस टीम ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच जारी है। इस कार्रवाई से सरकारी कार्यालयों में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश गया है।
जनता से अपील
यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तथा उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं Whatsapp हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निडर होकर सहयोग करे
