मुस्तकीम
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर वर्ष मेले वतन पर मिटने वालों का यही होगा बाकी निशा
हजारों किसान अपनी मोटरसाइकिलों के साथ तिरंगा यात्रा में तिरंगे के साथ हुए शामिल विकास शर्मा भाकियू

15 अगस्त के उपलक्ष में आज चरथावल ब्लॉक से किसान तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया गया जिसमें भारतीय किसान यूनियन के नेता एनसीआर अध्यक्ष विकास शर्मा द्वारा चरथावल कुटेसरा घिसू खेड़ा पावर्टी चोकड़ा मथुरा नगला राई आदि गांव में पैदल यात्रा निकाली गई जिसमें हजारों की संख्या में किसान और क्षेत्रवासी मौजूद रहे और उसके बाद ज्ञापन मजिस्ट्रेट प्रीति देवी और चरथावल कोतवाल जसवीर सिंह को संयुक्त रूप से सौंपा गया जो लोकल के मुद्दे हैं हिंडन नदी में ज्यादा पानी आ जाने के कारण किसने की फैसल बर्बाद हो गई है उनका मुआवजा दिया जाए स्मार्ट मीटर जो लगाया जा रहा है उसे तत्काल रोक लगाई जाए गत वर्ष में गन्ने का भाव ₹450 प्रति कुंतल यह सरकार करने का काम करें चरथावल में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा जो सड़क बनाई गई है उसके दोनों तरफ नाले का निर्माण किया जाए बरसात के कारण जिन किसानों के और ग्रामीणों के घर गिर गए हैं उनका सर्वे कराकर उनकी सहायता प्रदान की जाए आदि मुद्दों पर ज्ञापन सौंपा है इस मौके पर पवन त्यागी हरिओम त्यागी दीपक शर्मा संदीप कुमार युवा जिला अध्यक्ष नरेश ठाकुर जीशान पुंडीर समंद नगला राई सौरभ त्यागी नगर अध्यक्ष चरथावल सोनू त्यागी अभिषेक बंसल रवि शर्मा बलिस्टर सिंह यदा त्यागी सोनू त्यागी राजेंद्र भगत जी चोकड़ा संजय प्रधान जी नीटू त्यागी सहित हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे
