लक्सर से बाबूराम नौटियाल की खास रिपोर्ट
हरिद्वार, लक्सर (19 अगस्त 2025) — लक्सर क्षेत्र के ग्राम ढांडेकी ढाना मुजाहिदपुर में ग्रामीणों ने सूझबूझ का परिचय देते हुए एक चोर को पकड़ लिया। घटना शाम लगभग 8:00 बजे की है।
गांव के लोगों ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि देखते ही ग्रामीणों ने मिलकर आरोपी को दबोच लिया और ग्राम प्रधान चौधरी राजपाल सिंह को सौंप दिया। ग्राम प्रधान ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया।
पकड़े गए आरोपी की पहचान सचिन पुत्र ऋषि निवासी ग्राम भुरना, कोतवाली लक्सर, जिला हरिद्वार के रूप में हुई है।
ग्रामीणों की तत्परता से चोरी की घटना को टाल दिया गया। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
