राजकुमार
हरिद्वार, 30 अगस्त 2025।
विगत दिन हुई तेज बारिश ने हरिद्वार जनपद के कई इलाकों में जलभराव की समस्या खड़ी कर दी है। हालात को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने संबंधित विभागों को तुरंत जल निकासी सुनिश्चित करने और स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आज से ही कीटनाशक दवा छिड़काव शुरू करने के सख्त निर्देश दिए हैं।
👉 स्वास्थ्य सुरक्षा को प्राथमिकता
जिलाधिकारी ने कहा कि जलभराव वाले क्षेत्रों में डेंगू और मच्छरजनित बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है। इस खतरे से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत, जिला पंचायत और ग्राम पंचायतों को तत्काल प्रभाव से कीटनाशक दवा छिड़काव शुरू करने के आदेश दिए गए हैं।
👉 लापरवाही पर होगी सख्त कार्रवाई
डीएम ने अधिकारियों को चेताया कि इस कार्य में किसी भी तरह की शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि जनता की सुरक्षा सर्वोपरि है और प्रशासन को समन्वय के साथ त्वरित कार्रवाई करनी होगी।
👉 उप जिलाधिकारियों को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी
सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में कीटनाशक छिड़काव कार्य की निगरानी करें और सुनिश्चित करें कि हर प्रभावित इलाके में यह कार्रवाई समय पर और प्रभावी ढंग से पूरी हो।