राजकुमार
हरिद्वार। ज्वालापुर क्षेत्र में स्थित एक देसी शराब का ठेका स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। यह ठेका एक स्कूल और रोड पर बने बस स्टॉप के बेहद नजदीक है, जहां रोजाना दर्जनों यात्री और छात्र-छात्राएं आते-जाते हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि ठेके के बाहर शराबियों ने बस स्टॉप पर कब्जा कर रखा है और खुलेआम शराब पीते हैं। इससे यात्रियों, खासकर महिलाओं और छात्राओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। कई बार इस ठेके को हटाने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन भी किए जा चुके हैं।

जानकारी के अनुसार, इलाके में मौजूद इंग्लिश शराब का ठेका पहले ही हटाया जा चुका है, लेकिन देसी शराब का ठेका अभी भी यथावत है। इस मामले की शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई है।
सूत्रों का कहना है कि ठेके के मालिक की “ऊंची पहुंच” होने के चलते इतना विरोध होने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो पा रही है।
वहीं आबकारी अधिकारी का कहना है कि ठेके को दूसरी जगह शिफ्ट करने का प्रयास किया जा रहा है,जैसे ही नई जगह उपलब्ध होगी, ठेका शिफ्ट कर दिया जाएगा।
लोगों की मांग है कि बच्चों और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ठेका जल्द से जल्द हटाया जाए।