मुस्तकीम
मुज़फ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे धरपकड़ अभियान के अंतर्गत चरथावल थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
थाना प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने ग्राम सिकंदरपुर से अकबरगढ़ जाने वाले रास्ते पर चेकिंग के दौरान एक युवक को अवैध हथियार के साथ दबोच लिया। पकड़े गए युवक की पहचान ग्राम न्यामु निवासी आदेश पुत्र सूरजभान के रूप में हुई है।
पुलिस ने उसके कब्जे से 12 बोर की एक अवैध मस्कट और 12 बोर का एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। आरोपी को आवश्यक कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया गया है।
